|| PREMAK SANDESH ~ तुझे अप्पना बनाना है || - प्रेमकs सन्देश

Love Shayari, Sad Shayari, Love Story, Valentine Day.

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 21, 2017

demo-image

|| PREMAK SANDESH ~ तुझे अप्पना बनाना है ||

PS
ये दिल किसी को पाना चाहता है,
और उसे अपना बनाना चाहता है।

खुद तो चाहता है ख़ुशी से धड़कना,
उसका दिल भी धड़काना चाहता है।

जो हँसी खो गई थी बरसों पहले कहीं,
फिर उसे लबों पर सजाना चाहता है।

तैयार है प्यार में साथ चलने के लिए,
उसके हर गम को अपनाना चाहता है।

मोहब्बत तो हो ही गई है अब तो.. पर,
अब उसी से ही ये छिपाना चाहता है।

ये दिल अब किसी को पाना चाहता है,
और उसे सिर्फ अपना बनाना चाहता है।।


__________________________
Anil+Mandal%2528Writer%2529





4981429

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *