|| PREMAK SANDESH ~ मेरा पेहला सन्देश || - प्रेमकs सन्देश

Love Shayari, Sad Shayari, Love Story, Valentine Day.

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 12, 2017

demo-image

|| PREMAK SANDESH ~ मेरा पेहला सन्देश ||

नमस्ते दोस्तो, प्यार क्या है ? यह प्यार है ...
एक छोटी लड़की पूरी लगन से पिताजी के सिर की
मालिश करती है और उन्हें अपनत्व का अहसास होता है !!
Anil+Mandal


यह प्यार है ,एक पत्नी पति के लिए चाय बनाती है
और उससे पहले एक घूंट पी लेती है ताकि पति को 
चाय का स्वाद अच्छा लगे !!

यह प्यार है ...एक माँ अपने बेटे को केक का सबसे 

अच्छा टुकड़ा देती है  !!

यह प्यार है ...एक दोस्त अपने दोस्त को फिसलन पे 

सड़क पर कस कर उसका हाथ पकड़ता है  ताकि 
वह गिरने से बच जाये !!

यह प्यार है ...एक भाई अपनी बहन को सन्देश भेजता 

है और पूछता है की ” वह घर पहुची की नहीं ????
प्यार सिर्फ एक लड़का एक लड़की का हाथ पकड़ 
कर पूरा शहर घुमाता है इसी का नाम नही !!

प्यार तो आप अपने दोस्त को एक छोटा सा सन्देश 

भेजते है सिर्फ इसलिए की उसे पढ़ कर उसके चेहरे 
पे छोटी सी एक मुस्कान आये !!

दोस्तों प्यार तो वास्तव में एक दुसरे की देखभाल 

करने का नाम है !

मै आप सब का प्यारा सा "ए के मैथिली" इसी प्यार 

को बाड्ने और बढाने के लिए "प्रेमकs  सन्देश" लेकर 
उपस्थित हुवा हु ।
 ________________________________________________
Anil+Mandal%2528Writer%2529



4981429

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *