|| PREMAK SANDESH ~ नाग पंचमी || - प्रेमकs सन्देश

Love Shayari, Sad Shayari, Love Story, Valentine Day.

NEW UPDATE

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 28, 2017

|| PREMAK SANDESH ~ नाग पंचमी ||

नाग पंचमी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है।
हिन्दू पंचांग के अनुसार सावन माह की शुक्ल
पक्ष के पंचमी को नाग पंचमी के रूप में मनाया
जाता है। इस दिन नाग देवता या सर्प की पूजा
की जाती है और उन्हें दूध से स्नान कराया जाता है।

लेकिन कहीं-कहीं दूध पिलाने की परम्परा चल पड़ी है।
नाग को दूध पिलाने से पाचन नहीं हो पाने या
प्रत्यूर्जता से उनकी मृत्यु हो जाती है।
शास्त्रों में नागों को दूध पिलाने को नहीं बल्कि
दूध से स्नान कराने को कहा गया है।


नागपंचमी के ही दिन अनेकों गांव व कस्बों में कुश्ती
का आयोजन होता है जिसमें आसपास के पहलवान
भाग लेते हैं। गाय, बैल आदि पशुओं को इस दिन
नदी, तालाब में ले जाकर नहलाया जाता है।
इस दिन अष्टनागों की पूजा की जाती है।

__________________________________________






__✍ ए के मैथिली
स्थान :- जनकपुर उप-महानगरपालिका-१४, मुजेलिया ।

Premak Sandesh

Post Bottom Ad

Pages